Author: Swami Parigyan Bharti / स्वामी परिज्ञान भारती

श्री स्वामी परिज्ञान भारती (संसारी नाम -हरगोविन्द गोरवा ) श्री ओशो से दीक्षा प्राप्त अनुयायी है । आप शिक्षक के रूप में सेवा निवृत हैं. आप का पचास वर्षों से अधिक का साधना अनुभव है और आप होश और शिथिलीकरण के माध्यम से ध्यान साधना को प्राथमिकता देते हैं । आप छोटे छोटे ग्रुप्स के माध्यम से साधकों का मार्ग दर्शन करते हैं । ९० वर्ष की उम्र में भी आप पूर्ण स्वस्थ एयर सक्रिय है ।