Author: Rakeshrenu / राकेशरेणु

राकेशरेणु

बिहार के सीतामढ़ी में जन्मे राकेशरेणु की कविताएँ हिन्दी की प्रायः सभी अग्रणी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं और कुछेक भारतीय भाषाओं में उनके अनुवाद भी हुए हैं। उनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं– ‘रोजनामचा’ (कविता संग्रह), ‘इसी से बचा जीवन’ (कविता संग्रह), ‘नये मगध में’ (कविता संग्रह), ‘सोबती की सोहबत में’ (सं.), ‘फणीश्‍वरनाथ रेणु के उपन्यास’ (सं.), ‘समकालीन हिन्दी कहानियाँ’ (सं.), ‘सौ वर्ष बाद छायावाद’ (सं.), ‘समकालीन मैथिली साहित्य’ (सं.), ‘यादों के झरोखे’ (संकलन-संपादन)। विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं तथा ई-पोर्टल पर कविताएँ, साहित्य, कला और थियेटर पर लेख आदि प्रकाशित। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर कविताएँ, वार्ताएँ और परिचर्चाएँ प्रसारित। पिछले दो दशक से अधिक समय से साहित्यिक पत्रकारिता। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन। संप्रति भारतीय सूचना सेवा के तहत साहित्य-संस्कृति की पत्रिका ‘आजकल’ के प्रधान संपादक। संपर्क : बी-339, केन्द्रीय विहार, सेक्टर 51, नोएडा 201 301 (उप्र)। मोबाइल : 9868855425 ईमेल: pran.b339 @gmail.com