संतोष कुमार सोनकर
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में 1983 में जन्मे डॉ संतोष कुमार सोनकर वर्तमान में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग में सह-आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। डॉ सोनकर ने अंग्रेजी में दो पुस्तकों—‘दलित असर्शन एंड इट्स स्पेस इन लिटरेचर’ (2018) और ‘सिचुएटिंग ट्राइबलस ऑफ इंडिया : कल्चर, लैंग्वेज एंड सेल्फ’’ (2018) का सम्पादन एवं तीन कविता संग्रहों—महादेव टोप्पो का ‘जंगल पहाड़ का पाठ’ (लेसन्स फ्रॉम फोरेस्ट एंड माउंटेन, 2020), उषाकिरण अत्राम का ‘मोट्यारिन’ (मोट्यारिन, 2022), जमुना बिनी का ‘जब आदिवासी गाता है’ (व्हेन एन आदिवासी सिंग्स, 2022)—का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद किया है। डॉ सोनकर को ‘जयलाल दास स्मृति साहित्य साधक सम्मान’ (2021) एवं ‘भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान-2019’ (2023) से सम्मानित किया जा चुका है।
-
Select options This product has multiple variants. The options may be chosen on the product pageQuick View