डॉ. राम गरीब पाण्डेय ‘विकल’
जन्म – 02 दिसम्बर 1960 को मध्य प्रदेश के सीधी जिला अन्तर्गत ग्राम- परसवार (चुरहट) में।
शिक्षा – हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट।
लेखन – हिन्दी एवं बघेली बोली में गद्य एवं पद्य की विविध विधाओं में सृजनरत।
प्रकाशन – (1) बदलते मौसम के इन्तेज़ार में (काव्य-संग्रहः सन् 2010); (2) कौन तुम बाणभट्ट (शोधपरक गद्य कृतिः सम्पा. सन् 2011); (3) सूरज की मुक्ति के लिए (काव्य-संग्रहः सन् 2013); (4) घुट रहा दम कोपलों का (ग़ज़ल-संग्रहः सन् 2020); (5) बिहान कबै होई (बघेली ग़ज़ल-संग्रहः सन् 2021); (6) मरना भला बिदेस का (बघेली लघुकथा-संग्रह : सन् 2021); (7) बघेली साहित्यः उद्‍भव एवं विकास (साहित्येतिहास ग्रन्थ : सन् 2022); (8) देश-विदेश से लघुकथाएँ : बघेली में (अनुवाद : सन् 2023); (9) निअदरी के सुक्ख (बघेली कहानी-संग्रह : सन् 2023)। (10) अढ़ाई घरी भद्रा (बघेली लोकोक्तियों पर लघुकथाएँ: सन् 2023); (11) बघेली कथा-साहित्य और प्रतिनिधि कथाएँ (आलोचना: सन् 2023); (12) सबसे कठिन सवाल (हिन्दी लघुकथाएँ: सन् 2023); (13) पीठ का फोड़ा (हिन्दी कहानियाँ: सन् 2023)। ‘अवध ज्योति’ पत्रिका के दो बघेली विशेषांकों का सम्पादन। देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में गद्य एवं पद्य रचनाओं का प्रकाशन।
सम्मान/पुरस्कार – मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का ‘श्रीकृष्ण सरल कृति पुरस्कार’ वर्ष 2010 प्राप्त।
सम्प्रति – भारत संचार निगम लि. के लेखा अधिकारी पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पूर्णकालिक साहित्य सेवा एवं नवोदितों के मार्गदर्शन में प्रवृत्त। बघेली बोली और साहित्य के उन्नयन हेतु सतत् प्रयासरत।
स्थायी पता – ‘गीतायन’, प्लाट नम्बर 685/19, वाटर फिल्टर प्लांट के सामने, तुलसीनगर नौढ़िया, सीधी (म.प्र.) 486661
वर्तमान पता – 602, बालाजी हाइट्स, सेक्टर 31 कामोठे, के.के. सिनेमा के पास, नवी मुम्बई 410209।
मोबाइल – 9479825125 / 9425177374; Email : vikal.sidhi@gmail.com

Filter