Author: Mudssar Bashir / मुदस्सर बशीर

मुदस्सर बशीर

मुदस्सर बशीर पाकिस्तान के सुप्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार हैं जिन्हें अपनी कहानियों, लघु उपन्यासों और इतिहास लेखन ने पर्याप्त सम्मान और प्रसिद्धि दिलाई है। 6 फरवरी 1974 को लाहौर में जन्में बशीर स्कूल से ही लेखन में जुट गए थे। इतिहास, राजनीति शास्त्र और उर्दू में एम.ए. के बाद इन्होंने एम.बी.ए. और लॉ की डिग्रियां भी हासिल की। साहित्य, संस्कृति और इतिहास में विशेष रूचि का ही परिणाम है लाहौर पर लिखी इनकी किताब जो इनकी शोधात्मक प्रवृत्ति का भी परिचय देती है। बशीर साहब की प्रकाशित रचनाओं में ‘लाहौर दी वार’ (इतिहास); ‘चक नं 6’ (काव्य संग्रह); ‘नैन प्राण’ (कहानियाँ); ‘बाबा जी चाचा जी ते मैं’ (कहानियाँ); ‘समय’ (लघु-उपन्यास); ‘कौन’ (लघु-उपन्यास); ‘रेख’ (लघु-उपन्यास); ‘सजन नाल मेला’ (यात्रा वृतांत) प्रमुख हैं। अनेक निबंघ, शोघालेख प्रकाशित। इन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं जिनमें कैनेडा से ‘दाहन अवार्ड’, ‘शफ़कत तनवीर मिर्ज़ा अवार्ड’, वल्ड पंजाबी फ़ॉरम, गुजरांवाला से कथाकार का पुरस्कार आदि। वे रेडियो, दूरदर्शन पर सक्रिय रहे हैं। विभिन्न पत्रिकाओं में कई लेख प्रकाशित हो चुके हैं। कहने की आवश्यकता नहीं कि आजकल भी वे सृजनरत हैं।

Filter